
ये सड़क न इतनी गुमनाम होगी,
तेरे बगैर भी हर शाम होगी
यादो के सहारे ही बीतेगी ज़िन्दगी,
पर उसमे न तेरी याद होगी
धोखा था नज़रो में जान गया,
अब इसी धोखे पर ज़िन्दगी आबाद होगी
तेरे बगैर भी हर शाम होगी
यादो के सहारे ही बीतेगी ज़िन्दगी,
पर उसमे न तेरी याद होगी
धोखा था नज़रो में जान गया,
अब इसी धोखे पर ज़िन्दगी आबाद होगी
No comments:
Post a Comment