Sunday, February 15, 2009

Garibi

अभिछिप्त था बचपन, विछिप्त हुई जवानी ;
गरीबी आंसू से लिखी गई तेरी कहानी .......

बंगला बिन दीवार का , आसमान छ्त;
खून से तेरी खड़ा औरो का भवन.....

तन बिन कपडे , आँचल सूखा हुआ ;
सूद चुकाते गुज़ारा जीवन ........


आग लगाकर ख़ुद को , दो जून रोटी भी न पाई ;
रात तारो को टक -ट्की लगाकर बितायी........


ग़मो के भावंदर में कश्ती समायी ;
साहिल की खोज में ज़िन्दगी गवाई ........

लोगो के महलों को आबाद करके ;
खँडहर घर को अपनी कब्र बनाई ....

तेल तू , लौ तू , ताहिर तू और जले भी तू ;
पर रोशन करे किसी और का शहर........

जीङ -छिडः ढांचा खड़ा बेबसी की लाठी लेकर ;
कूंचले गए अर्मा और हर संभले कदम .......

काँटों पर खड़ा , आस लगाये मन् ;
साँसे रुक्के या भरे पापी तन ....

ज़ख्म भरते नही , हरे रहते है ;
पीढी दर पीढी शरीर बदलते है .........

जन्मते दोजग मिली , मरते जन्नत ;
आँख खोल खुदा , क्यों हुआ बेखबर......

शतरंज की बिसात बिछी यहाँ पर ;
चाल दर चाल दोहरायी जाती है .......

जीतता कोई नही , हार वक्त से मानी है ;
तारीख थमे हुएँ आगे नही जानी है ......

ताउम्र कट जाती है सही के इंतजार में ;
आखिर बंद घड़ी भी दो बार सही समय बताती है ......

पठरी से उतरी गाड़ी कितनो को लिल गई ;
गरीबी जिंदा से ज़िन्दगी छिन गई .......

बैठा रेगिस्तान में पैरो के निशा खोजता है ;
गलती से भी नही फूलो की सेज सोचता है ........

पुश्ते बीत जाती है गरीबी की लकीरो को मिटने में ;
अमीरों को बनाने में , गरीबो को लुटाने में ........

आएना दीदार करते टूट जाता है ;
हश्र उससे भी देखते नही बनता ........

देने वाले ने गरीबी दे है तो जीने की हिम्मत दे ;
वरना मौत दे लम्बी उम्र न दे ............

गुज़रे दौर , सितारे डूबे ;
पौ फटे और गरीबी छूटे .......

1 comment: